समाचारबैठक में सामूहिक विवाह के बारे में दी गई जानकारी, मिर्जापुर

बैठक में सामूहिक विवाह के बारे में दी गई जानकारी, मिर्जापुर


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांक- 16.05.2022
*समाज कल्याण अधिकारी व समाजसेवी निर्मला राय के नेतृत्व में महिला बीट आरक्षीगण के साथ बैठक कर उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए बुकलेट प्रदान कर दिया गया प्रशिक्षण—*
आज दिनांकः 16.05.2022 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में समाज कल्याण अधिकारी-गिरीशचन्द्र दूबे, समाजसेवी निर्मला राय के नेतृत्व में महिला बीट आरक्षीगण के साथ बैठक कर बुकलेट प्रदान कर प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना सहित 20 अन्य योजनाओं के बारें जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इस दौरान जनपद के समस्त थानों से उपस्थित कुल 50 महिला बीट आरक्षीगण को जागरूकता हेतु बुकलेट प्रदान किया गया ।
इस दौरान प्रभारी महिला सम्मान प्रकोष्ठ उ0नि0 शशि तिवारी, महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला सहित महिला बीट आरक्षीगण उपस्थित रही ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं