समाचारभाजपा कार्यकर्ताओं ने 150 पैकेट भोजन सौंपा पुलिस टीम को-MIRZAPUR

भाजपा कार्यकर्ताओं ने 150 पैकेट भोजन सौंपा पुलिस टीम को-MIRZAPUR

अहरौरा (मिर्जापुर)वैश्विक संकट का रुप धारण कर चुके कोरोना वायरस के चलते हुए लाकडाउन से गरीबों के समक्ष उत्पन्न हुयी भोजन की समस्या को दूर करने के लिए राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनो ने कमान संभाल ली है। शनिवार को अहरौरा नगर में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के अपील पर अहरौरा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपने अपने घरों से भोजन बनवा कर जरूरत मंदो को उपलब्ध कराने के लिए थानाध्यक्ष अहरौरा राजेश चौबे को भोजन का पहला खेप सौपा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने नगर के गणमान्य नागरिकों व स्वयंसेवी संस्थाओं का आह्वान किया कि वे संकट की इस घड़ी में गरीबों के भोजन की जरूरत को पूरा करने के लिए आगे आएं साथ ही यह भी आवाहन किया कि कार्यकर्ता इस बातका भी ध्यान रखें कि कही से भी लाकडाउन का उलंघन न होने पाये। इस दौरानजयकिशन जायसवाल, आशीष अग्रहरि, उमेश केशरी, बालगोविंद सिंह, दीलिप अग्रहरि, संतोष अग्रहरि विजय अग्रहरि, अशोक मोदनवाल, कुश केशरी, राम अग्रहरि, मनीष मिश्रा, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं