समाचारभारतीय पवेलियन का उद्घाटन हैम्बर्ग के भारत के महावाणिज्य दूतावास सुश्री सौम्या...

भारतीय पवेलियन का उद्घाटन हैम्बर्ग के भारत के महावाणिज्य दूतावास सुश्री सौम्या गुप्ता द्वारा किया गया

भारत के महावाणिज्य दूतावास सुश्री सौम्या गुप्ता ने उद्घाटन किया
• ड्रोमोटेक्स से भारतीय कालीन उद्योग की सुधरेगी स्थिति

डोमोटेक्स इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ गुरुवार को जर्मनी के हनोवर शहर में हुआ। भारतीय पवेलियन का उद्घाटन हैम्बर्ग के भारत के महावाणिज्य दूतावास सुश्री सौम्या गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने भारतीय कालीन उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डोमोटेक्स से कालीन उद्योग की सेहत में सुधार आएगा । इसका उन्हें पूर्ण विश्वास है। भारतीय निर्यातकों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन करते हुए मखमली व कलात्मक कालीनों की सराहना की। आज डा0 बीना, DC Handloom ने डोमोटेक्स इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का दौरा किया । मेले में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के माध्यम से 155 निर्यातकों ने स्टाल लगाए हैं।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन कैप्टन मुकेश कुमार गोंबर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला हस्त निर्मित कालीन और फर्श कवरिंग के लिए दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़े व्यापारिक मेले में एक है। निर्यातकों को दुनिया भर के ग्राहकों के सामने अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। कहा यूरोपीय बाजार में व्यापार करने के लिए एक आदर्श मंच है। कहा डोमोटेक्स व्यापार के कारोबारी वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। इस डोमोटेक्स कारपेट फेयर से निर्यातकों को बहुत उम्मीदें हैं ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं