समाचारमंदिर में दर्शन कराने को लेकर पंडा के दो पक्षों में विवाद...

मंदिर में दर्शन कराने को लेकर पंडा के दो पक्षों में विवाद मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310 ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि

*दिनांक 28/29.06.2020 की रात्रि को मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में पूजन करने की बात को लेकर पण्डा समाज के दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमे अमित पाण्डेय पुत्र रामजी पाण्डेय निवासी बावली चौराहा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को चोट आयी उनके द्वारा विपक्षी 1-विद्यानन्द मिश्रा पुत्र शिवराम मिश्रा 2-भानु पाठक पुत्र मुन्ना पाठक निवासीगण कस्बा विन्ध्यांचल मीरजापुर के विरुद्ध थाना विन्ध्यांचल पर मु0अ0स0-90/2020 धारा 504,307 भा0द0वि0 एवं विपक्षी विद्यानन्द मिश्रा द्वारा अमित पाण्डेय उपरोक्त व दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0स0-91/2020 धारा 504,506,307 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया, थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं