आज दिनांक 08.09.2021 को समय करीब 13.00 बजे थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत पुराना बाड़ा बह्द ग्राम मझिगवां के पास रोडवेज बस व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने की सूचना पर थाना चील्ह पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल यूपी 63 एच 2944 चालक शक्तिमान पुत्र मोलई उम्र करीब 22 वर्ष निवासी चेकसारी थाना चील्ह मीरजापुर को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चील्ह भिजवाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया गया । थाना चील्ह पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
मझिगवां के पास रोडवेज बस व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5