अपर जिलाधिकारी वि/रा0 ने तहसील सदर, मण्डी समिति में स्थित खाद्य विभाग व एफ0सी0आई0 के धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण
मीरजापुर 01 नवम्बर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने तहसील सदर, मण्डी समिति में स्थित खाद्य विभाग व एफ0सी0आई0 के धान कय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग, विपणन शाखा मण्डी समिति निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र पाल उपस्थित रहे। क्रय केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। टोकन रजिस्टर निर्धारित प्रारूप पर बनाया गया है, जो जिला खाद्य विपणन अधिकारी, से प्रमाणित भी कराया गया है। निरीक्षण के समय तक कुल 26 किसानों को टोकन निर्गत किया जाना पाया गया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन केन्द्र पर उपस्थित होकर पारदर्शिता के साथ टोकन वितरण व क्रय कराना सुनिश्चित करें। एफ0सी0आई0 क्रय केन्द्र मण्डी समिति निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी गुन्जन यादव उपस्थित रहे। क्रय केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। टोकन रजिस्टर निर्धारित प्रारूप पर बनाया गया है, जो प्रमाणित है। निरीक्षण के समय तक कुल 12 किसानों को टोकन निर्गत किया जाना पाया गया। उन्होने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन केन्द्र पर उपस्थित होकर पारदर्शिता के साथ टोकन वितरण व क्रय कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मण्डी परिसर स्थित क्रय केन्द्रों के आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गयी। सचिव मण्डी समिति को निर्देशित किया कि तत्काल साफ-सफाई कराते हुये प्रतिदिन निरीक्षण कर साफ-सफाई सुनिश्चित कराये।
.