महंत नारायण दास को मृत्यु घोषित करने वाला फर्जी सर्टिफिकेट हुआ निरस्त

137

मिर्जापुर अकूत संपत्ति को हथियाने के दृष्टि से श्रीमूर्ति श्री ठाकुर मदन मोहनजी विराजमान मदन मोहन मंदिर ,बाबा घाट ट्रस्ट के ट्रस्टी महंत नारायण दास को मृतक घोषित करने के लिए भारी खेल खेला गया। लेकिन संपत्ति के इस खेल में बाबा महंत नारायण दास जीवित निकले और डंके की चोट पर चिल्ला चिल्ला के कह रहे हैं कि मैं जिंदा हूं सरकारी व्यवस्था में जिंदा को मुर्दा करने के इस खेल से पर्दा उस वक्त उठा जब भूपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को महंत नारायण दास ने चेला बनाया। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को लिखे पत्र के मुताबिक महंत नारायण दास ने दो व्यक्तियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है ,की वह जिंदा है उसके बावजूद उपरोक्त दोनों लोगों के द्वारा उनको मृत घोषित कर के संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही है ।
उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। महंत नारायण दास के नए शिष्य भूपेंद्र सिंह ने महंत के साथ छल कपट और मृत्यु घोषित करने वाले षड्यंत्रकारियो को बेनकाब करने के लिए मजबूती से कानूनी रास्ता का सहारा लिया जाने लगा उसके बाद धीरे-धीरे एक-एक रहस्य से पर्दा उठने लगा । संपत्ति कब्जियाने की नीयत से केशव दास के मुख्य चेले महंत नारायण दास को मरा घोषित कर खुद को केशव के चेले होने का दावा ठोक कर संपत्ति कब्जा करने वालों को उस वक्त भारी झटका लगा जब नगर निगम इलाहाबाद से महंत नारायण दास के नाम से जारी मृत सर्टिफिकेट को भूपेंद्र सिंह ने निरस्त करने में कामयाबी हासिल कर ली। जनपद मिर्जापुर के सिटी क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान महंत नारायण दास व उनके चेले भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनका भरोसा है कि पुलिस अधीक्षक के यहां दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई होगी और महंत नारायण दास को न्याय मिलेगा।