समाचारमिर्जापुर के समस्त मंडलीय अस्पताल से संबंधित एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर-MIRZAPUR

मिर्जापुर के समस्त मंडलीय अस्पताल से संबंधित एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर-MIRZAPUR

मिर्जापुर मैं आज 102 और 108 सेवा की एंबुलेंस पूर्ण रूप से बंद रही।ज्यादातर एंबुलेंस जिला महिला अस्पताल में खड़ी दिखाई दिया।एंबुलेंस में काम कर रहे कर्मचारी एवं पायलटों ने वेतन न मिलने का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा कहां की समय से वेतन पूरा न मिलने की वजह से तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऊपर से अधिकारियों के द्वारा भी अनुचित दबाव डाला जाता है जिससे हम सब तब तक गाड़ी नहीं चलाएंगे जब तक पूरा वेतन नहीं मिल जाता।इस मामले में पीएम आकाश ने बताया कि पायलटों की समस्या सुनी गई है बड़े अधिकारियों को समस्या से अवगत भी करा दिया गया है जल्दी ही मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा | यह कहना गलत है कि सारे पायलट हड़ताल पर हैं बैकअप एंबुलेंस ने मोर्चा संभाला है लेकिन जनपद के तमाम छेत्रो से लोगों ने एंबुलेंस न पहुंचने की शिकायत की, जिससे काफी क्षति का आकलन भी लगाया जा रहा है| एंबुलेंस के यह समस्त पायलट व कर्मचारी जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी से मिलने के बाद अपने अधिकारी EME ,PM व AME से मिलकर उनको अपनी समस्या से भी अवगत कराया| रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी श्याम धर दुबे ने भी एंबुलेंस के चालकों को हड़ताल पर जाने की निंदा की व ऐसी परिस्थिति जनक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की कहा की ऐसी घटनाओ से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |जहां एंबुलेंस लोगों की लाइफ लाइन बन गई है ऐसी दशा में एंबुलेंस कर्मचारियों का हड़ताल लोगों के जीवन को खतरे में डाल सकता है तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी श्याम धर दुबे ने जिला प्रशासन से अपेक्षा किया है कि तत्काल इस मामले का निस्तारण करते हुए आवश्यक सेवाएं चालू करवाए जाए |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं