मिर्जापुर कोणार्क ग्रैंड होटल सबरी जंगी रोड पर स्थित होटल के जनरल मैनेजर अनंत कुमार साह ने बताया कि 2020 नए वर्ष के उपलक्ष में 31 दिसंबर 2019 के सायंकाल से रात्रि तक यानी नए साल के आने तक एक शानदार अद्वितीय पार्टी का आयोजन किया गया है । पार्टी को यादगार बनाने की इच्छा हर किसी की होती है। 2019 पुराने वर्ष की विदाई और नए वर्ष के आगमन के उपलक्ष में सारा जनपद ही नहीं पूरा विश्व हर्षोल्लास से लबरेज होता है ।जानकार बताते हैं कि स्वागत करने से व्यक्ति का साल भर सार्वजनिक रूप से स्वागत होता है। नए साल के स्वागत के लिए कोणार्क ग्रैंड होटल में बनी विशेष जोन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।जनपद वासियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देश के महानगरों जैसी सुविधाओं का अनुभव प्राप्त होगा ।मनोरंजन के सारे संसाधन की मौजूदगी में अत्याधुनिक यंत्रों की व्यवस्था जिसमें बेहतरीन फोटोग्राफी वीडियोग्राफी स्टेज फूल माला वह एक दूसरे को बधाई देने की व्यवस्था के साथ-साथ कार्यक्रम में शरीक हुए छोटे बच्चों के लिए विशेष गिफ्ट का भी इंतजाम होटल प्रबंधन के द्वारा किया गया है। 31 दिसंबर 2019 की शाम और 2020 नए वर्ष की पहली किरण के साथ पहला ऊर्जावान शानदार पल का स्वागत करने मात्र से आगामी 2020 ऊर्जावान हो सकता है,और पॉजिटिव एनर्जी देता है ऐसी मान्यता सामाजिक रूप से बताई जाती है। कोणार्क ग्रैंड होटल अपने कार्यक्रम के लिए मशहूर है जनपद का इकलौता एकमात्र ऐसा होटल है जहां विश्व स्तरीय सुविधाओं का लाभ आगंतुकों को मिलता है। इसके बारे में जनसामान्य में यह चर्चा सुनने को मिलता है कि इस होटल में सर्वाधिक स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजनों का संग्रह की उपलब्धता बराबर बनी रहती है। मिर्जापुर जनपद के बड़े उद्योगपति रईसों व नामचीनो ,सेलिब्रेटी व मशहूर हस्तियों के साथ-साथ क्रीमी लेयरओं की मौजूदगी के एहसास से ही होटल प्रबंधन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है ।साथ ही साथ आए हुए मेहमानों के लिए हर पल मस्ती भरा हो इसके लिए जाने-माने महिला एवं पुरुष गायककार की मौजूदगी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी । कार्यक्रम में सपरिवार व दोस्तों के साथ भी सम्मिलित हुआ जा सकता है। होटल प्रबंधन ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है जिस पर संपर्क करके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी हासिल की जा सकती है 6388 9059 52
मिर्जापुर में आयोजित स्वागत समारोह बनेगा ऐतिहासिक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5