वाराणसी।सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा निवासी शमशीर अंसारी 15 वर्ष की रविवार की सुबह 6 बजे स्कूटी-ट्रक की टक्कर में नारायणपुर(मिर्जापुर) में मौत हो गई।रविवार की सुबह शमशीर अपने दो मित्रो के साथ चुनार जा रहा था।सड़क दुर्घटना में शमशीर के साथ के दो मित्र बाल-बाल बच गए।मौके पर पहुंची नरायनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। किशोर के मौत की खबर मिलते है मृतक किशोर के परिवारीजनों में कोहराम मच गई।
मिर्जापुर में ट्रक से कुचलकर वाराणसी के किशोर की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5