‼️ *प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 05 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया* ‼️
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-27/09/2020 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 05 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया । ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया, दिनांक-27/09/2020 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —
1. प्रथम पक्ष—रंजना जायसवाल पुत्री रमेश जायसवाल निवासी कटका थाना कछवां मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—राजकुमार पुत्र जीतनारायण निवासी जिगनौरी थाना को0 देहात मीरजापुर ।
2. प्रथम पक्ष—सलीम खा पुत्र गुलाम मुसत्फा निवासी देवहट थाना हलिया मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—फरहीन खा पुत्री फारुख निवासी वासलीगंज थाना को0 शहर मीरजापुर ।
3. प्रथम पक्ष—दीपावली देवी पुत्री कन्हैयालाल निवासी छितनपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—लवकुश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी भभौरा थाना औराई जनपद भदोही।
4. प्रथम पक्ष—नीतू पुत्री जयप्रकाश निवासी समुदवा थाना चुनार मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—कन्हैया पुत्र दुक्खू निवासी खरकीपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
5. प्रथम पक्ष—निकहट कमाल पुत्री कमाल अहमद निवासी मिल्लतनगर नटवा थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—जुल्फकार अली पुत्र मुमताज अली निवासी गजिया कंतित थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर ।
पुलिस लाइन मीरजापुर में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान उ0नि0 जयनारायण उपाध्याय प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव आदि महिला परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित रहे ।