समाचारटिकट के मामले में क्या बोले राजेंद्र बिन्द-MIRZAPUR

टिकट के मामले में क्या बोले राजेंद्र बिन्द-MIRZAPUR

राजेन्द्र एस बिंद का टिकट काटते हुए उनके स्थान पर राम चरित्र निषाद को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। अब राम चरित्र निषाद मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी होंगे। उनका मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल संरक्षक और मौजूदा सांसद अनुप्रिया पटेल से है। कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर ललितेश त्रिपाठी मैदान में हैं। बता दें राम चरित्र निषाद मछलीशहर से बीजेपी के सांसद हैं उन्होंने शुक्रवार को सपा ज्वाइन की थी। शुक्रवार को उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया था। सांसद रहते हुए निषाद कई बार विवादों में फंसे। संसदीय क्षेत्र की कुछ जगहों पर इनके काम करने के तरीके और गैर मौजूदगी के कारण पार्टी के ही कई समर्थकों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। वहीं भदोही जिले के जगतपुर, सुरियावां निवासी राजेंद्र एस बिंद बिंद समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे सामाजिक सरोकारों से लंबे समय से जुड़े रहे। 14 महीने पूर्व सपा की सदस्यता ग्रहण की थी और उन्हें मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था।तो वहीं इस प्रकरण पर समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र बिन्द ने कहा कि जो भी आदेश पार्टी कार्यालय से होगा उसका सम्मान किया जाएगा|उनका कहना था मै सच्चा समाजवादी पार्टी का सिपाही हू और रहूँगा | हालांकि राजेंद्र बिन्द के नाम की घोषणा के पश्चात जनपद मिर्जापुर का राजनीतिक समीकरण से बड़े बड़े जाने माने चेहरे पर पसीना आ गया था |मगर अब प्रत्याशी बदल जाने के बाद राजनीतिक समीकरण भी बदलने की कवायद तेज हो गई है| दिन भर यह कयास लगाते लोग देखे गए , कि क्या राजेंद्र का टिकट कट गया कया ? राजेंद्र ने कहा कि जो भी निर्णय ऊपर का होगा वह मान्य होगा |हलाकि उन्होंने भी खबर की पुस्टी की है कहा है की सोशल मीडिया में उन्होंने भी खबर देखा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं