कोविड -19 के दृष्टिगत बकरीद एवं कांवड़ यात्रा संकेतिक मनाये
ईद उल-अजहा (बकरीद) एवं कांवड़ यात्रा को शान्तिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
कोविड काल मे त्यौहारो को सांकेतिक मनाये किसी नई परम्पराओ की शुरूआत न करें
मीरजापुर, 16 जुलाई 2021। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे ईद उल-अजहा (बकरीद) एवं कांवड़ यात्रा को शान्तिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक का नेतृत्व करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा ने कहा कि मीरजापुर गंगा जमुनी तहजीब की अद्वितीय मिशाल है जहाॅ पर हिन्दू, मुस्लिम एक दूसरे के त्यौहारो मे सहभागिता करते हुये शान्तिर्पूवक भाई चारे का संदेश देते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक प्राप्त शासनादेशो के अनुसार लोग कांवड़ यात्रा एवं बकरीद संकेतिक रूप से सीमित संख्या मे मनाये। वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल मे हमारी परम्परायें न टूटे इस लिये लोग सीमित संख्या में त्यौहारो को मनाये। कांवड़ यात्रा हेतु सुप्रीम कोर्ट के निर्णय एवं उत्तर प्रदेश सरकार की रिवाइज गाइडलाइन के हिसाब से शासनादेशो के अनुरूप ही त्योहार मनाये। कोरोना के तीसरी लहर के दृष्टिगत भी हमे सर्तक रहना चाहियें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को पेयजल, बिजली, मन्दिरो एवं घाटो की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया हैं। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बैठक मे उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिको व मुस्लिम धर्मगुरूओ से कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोनो त्योहार सीमित दायरे मे कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये मनाया जाए। किसी भी विषम परिस्थितियो मे कानून व्यवस्था को अपने हाथ मे न लें तथा धैर्य बनाये रखे। कोई भी नई परम्परा को न पैदा करें जो परम्रपराये अनवरत चली आ रही है उसी का अनुसरण करें। अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने बैठक मे उपस्थित सभी को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुये शान्ति एवं अमन चैन से त्यौहारो को मनाने की शुभकामना दिया। इस अवसर पर जनपद के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, हिन्दू धर्मगुरू, मौलाना, प्रेस प्रतिनिधियो ने भी कोविड गाइड लइन के अनुरूप ही त्यौहारो के मनाने की पहल किया।
मीरजापुर में गंगा जमुनी तहजीब की अद्वितीय मिशाल है-SP CITY
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5