समाचारमुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा...

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 18 मार्च 2025- मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा पोषण समिति की बैठक बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला शिक्षा समिति की समीक्षा में निपुण योजनान्तर्गत शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य शत प्रशित पूर्ण कराना सुनिश्चित कराना करें। उन्होंने जिला स्तरीय नोडल अधिकारी विद्यालयों का भ्रमण कर पायी गई कमियो को दुरूस्त कराएं। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों व सम्बन्धित अधिकारियों को एक प्रारूप बनाकर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि वे सभी निपुण योजनान्तर्गत आने वाले इंडीकेटर्स से पूर्ण कराने का प्रयास किया जाए तथा प्रत्येक माह सभी विकास खण्डो से ऐसे 10-10 विद्यालयों का चयन करे जहां निपुण योजना के अन्तर्गत इंडीकेटर्स के तहत कार्य नही हो रहा है उसे बेहतर बनाने का प्रयास करें। विकास खण्ड में सिटी निपुण योजनान्तर्गत सही से कार्य सही से नही होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सिटी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया विद्यालयों का भ्रमण कर पाई गई कमियों को एक माह में सुधार कराते हुए अगली बैठक में फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्रो की उपस्थित कम हो रही है उनके अभिभावको से वार्ता कर बच्चों को स्कूल आने हेतु प्रोत्साहित करे ताकि बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में अभिभावको की बैठक नियमित रूप कराएं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी 32 पैरामीटर्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर विशेष बच्चों की सूची उपलब्ध कराते हुए यह सुनिश्चित करे कि नियमानुसार दी जाने वाली व्यवस्था मिल रही है अथवा नही। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में फूड मीनू लगवाए एवं हेल्प डेस्क भी बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि मिड डे मील डाइनिंग सेट बनाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कितने मदरसे संचालित है व कितने बच्चें पंजीकृत उनकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने खण्ड विकास सिटी व मड़िहान को निर्देशित करते हुए कहा कि अपार आई डी हेतु कैम्प लगवाकर बनवाना सुनिश्चित करें एवं पुननिर्माण व अतिरिक्त कक्ष निर्माण की समीक्षा की। तत्पश्चात अनुश्रवण समिति तथा पोषण समिति की बैठक में विगत माह में दिए गए निर्देशो के अनुपालन आख्या, पोषण ट्रैकर पर फीडिंग की समीक्षा यथा-वजन फीडिंग, गृह भ्रमण, टी0एच0आर0 वितरण, पोषाहार वितरण की स्थिति, सैम बच्चों के एन0आर0सी0 संदर्भन, हाटकुक फूड योजना, लर्निंग लैब, परियोजना कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं