वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल / बैटरी आपरेटेड ट्राईसाइकिल प्राप्त करने हेतु जनपद के ऐसे दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक हो , दिव्यांगता ( मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी , स्ट्रोक , सेरेब्रल पालिसी , हीमोफिलिया आदि से ग्रसित हो या व्यक्ति उपर्युक्त की भांति शारीरिक स्थिति में हो , उसकी दृष्टि अच्छी हो , मानसिक स्थिति अच्छी हो , कमर के ऊपर का हिस्सा ( भाग ) स्वस्थ्य हो , संबंधित दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों से उपकरण का संचालिन करने में सक्षम हो ) 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो , आय रू 0 1,80,000.00 से अधिक न हो व जो दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निर्धारित अनुदान रू 0 25,000.00 के अतिरिक्त आने वाले व्यय के भार को स्वयं वहन कर सकते हैं , वे दिनांक 31.08.2020 तक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल / बैटरी आपरेटेड ट्राईसाइकिल हेतु निर्धारित वेबसाइट- www.hwd.upha.in पर ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन आवश्यक संलग्नकों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करें ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जा सके । दिव्यांग छात्र / छात्राओं को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी । दिव्यांगजन कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र जमा करते समय कोविड -19 के निर्धारित सोशल डिस्टेसिंग के नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ।
मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त करने के लिए पढ़ें पूरी खबर ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5