मोबाईल चुरा लेने व गाली देने के संबंध मे तहरीर दी गयी-MIRZAPUR

33

: *आज दिनांक 16.12.2019 को सांय थाना को0 शहर पर वादिनी अनीता केशरी पुत्री रामनाथ केशरी निवासी गिरधर चौराहा थाना को0शहर मीरजापुर द्वारा प्रतिवादी राकेश केशरवानी व राजेश केशरवानी निवासीगण गिरधर चौराहा थाना को0 शहर मीरजापुर के विरुद्ध दिनांक 11.12.2019 को अपने घर के आँगन से मोबाईल चुरा लेने व गाली देने के संबंध मे तहरीर दी गयी,इस सूचना पर थाना को0 शहर पर मु0अ0स0-263/19 धारा 380,504 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*