समाचारयदि आपके आसपास कोई प्रदूषण फैला रहा हो तो तत्काल करें फोन...

यदि आपके आसपास कोई प्रदूषण फैला रहा हो तो तत्काल करें फोन होगी गंभीर कार्रवाई ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

प्रदूशण एवं ध्वनि प्रदूशण फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही

प्रदूशण के विरूद्ध कलेक्टृ्रेट के 05442-256357 कंट्रोल रूम नम्बर पर दे सूचना

वाट्सएप या एसएम0एस0 से भी दे सकते हैं जानकारी

मीरजापुर, 09 जुलाई, 2020 (जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदूषण फैलाने वालो पर मा0 उच्च न्यायालय प्रयागराज इलाहाबाद में एक रिट याचिका दायर के क्रम संज्ञान लेते हुये प्रदूशण रोकने के लिये निर्देष जारी किये गये है। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूशण/प्रदूशण फैलाने वालें के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह बताया कि प्रदूशण फैलाने वालों के विरूद्ध शिकायत के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंट्रोल रूम खोला गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति कार्यालय अवधि में फोन नम्बर 05442-256357 नम्बर पर फोन कर जानकारी दे सकता है। इस सम्बद्ध में नगर कोई भी व्यक्ति उसके क्षेत्र में कहीं प्रदूशण या ध्वनि प्रदूशण करने वालों के विरूद्ध षिकायत करना चाहता है तो उपरोक्त नम्बर पर फोन कर या 9454416809 पर एसएमएस या व्हाट्सएप कर शिकायत कर सकता है, शिकायत या जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के 100 डायल जो अब 112 नम्बर हो गया है पर भी फोन कर जानकारी दे सकता है, जानकारी होने पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जायेगी। मा0 उच्च न्यायालय के द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी कहा है ि की वे सम्बंधित अधिकारियों व सिविल क्षेत्र प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर भी जागरूकता व प्रदूशण को रोकने के सम्बन्ध में जानकारी दें। ज्ञातव्य है कि सदस्य सचिव प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा समस्त जिलाधिकारी को जारी एक पत्र में मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में दायर रिट याचिका संख्या 1216/2019 सुशील चन्द्र श्रीवास्तव वं अन्य बनाम स्टेट में पारित आदेष दिनांक 20-08-2019 के अनुपालन में प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ध्वनि प्रदूशण(विनियमन एवं नियंत्रण) के आदेष का अनुपालन कराने तथा प्रदूशण को रोकने का निर्देष दिया गया है। लोगों ने यहां तक कहा कि यदि वास्तव में जिला प्रशासन प्रदूषण पर गंभीर है तो सिटी कोतवाली के पीछे हो रहे प्रदूषण को क्यों नहीं रुकती।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं