VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 19 मार्च, 2021/ प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मीरजापुर के स्थानीय डेफोडिल पब्लिक स्कूल मे भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा निर्यात विभाग चैधरी उदयभान सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, मझवा सुचिस्मिता मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे राज्यमंत्री उदयभान सिंह एवं विधायकगण के द्वारा सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित ’’ वर्षो में जो न हो पाया 4 वर्ष मे कर दिखाया’’ नामक विकास पुस्तिका विमोचन किया गया। तदुपरान्त प्रदेेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रो मे किये गये ’’ रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफार्म’’ सम्बन्धी कार्यो से जन सामान्य को अवगत कराया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा निर्यात विभाग चैधरी उदयभान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के द्वारा जो दशको मे नही हो पाया वह 4 वर्षो मे कर दिखा कर भारत एवं उत्तर प्रदेश को विश्व गुरू बनाने की दिशा मे कार्य किया गया है। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जाति बिरादरी धर्म समुदाय से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के थीम पर काम किया है। उन्होने कहा कि जो 2017 मे जनता को वादा किया गया था वह वादा 4 वर्षो मे कर दिखाया है, जिससे उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण विश्व मे आगे बढ़ा है। मंत्री ने कहा कि सदियो से उपेक्षित पड़े धार्मिक स्थलो के विकास की दिशा मे भी योगी सरकार के द्वारा किया जा रहा है जिसमे प्रमुख रूप से अयोध्या, काशी, मथुरा, विन्ध्याचल, चित्रकूट सहित अनेक धार्मिक स्थलो को पहचान दिलायी गयी है। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की कल्पना को साकार करने की दिशा मे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के हाथ मे काम देने के साथ ही उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिये विभिन्न ट्रेडो मे प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि गाॅव मे सूक्ष्म, मध्यम, लघु उद्योग लगवाने की दिशा मे भी प्रदेश सरकार क द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमे खादीग्रामोद्योग विभाग के सहयोग से घर की महिलाये सूत कातने के लिये चरखा व सूत प्राप्त कर सकती है। उन्होने कहा कि सूत की मांग अधिक है सूत कातने के बाद सम्बन्धित विभाग द्वारा सीधे क्रय कर उन्हे स्वाबलम्बी बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद जनपद मीरजापुर मे कालीन की बुनाई लिया गया है जिससे भारत के अलावा अन्य प्रमुख देशो मे जनपद मीरजापुर की कालीन की पहचान स्थापित हुयी है। उन्होने कहा कि मीरजापुर मे मसरूम, केला, पपीता, ड्रैगन फूड, काला चावल आदि फसलो को आधुनिक खेती बनाकर मीरजापुर ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गाॅव के पुराने हुनर को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़कर विद्यालयो मे उतारा गया है जिससे मिट्टी कलाबोर्ड, लकड़ी का खिलौना, पाॅटरी उद्योग आदि छोट-छोट कामो को सशक्त बनाकर प्रत्येक हाथ को स्वाबलम्बी बनाया गया है। उन्होने कहा कि शुरू से ही बच्चो के हुनर को देखते हुये उसी दिशा मे उन्हे प्रेरित किया जाय जिससे गाॅव के पुराने हुनर को जिन्दा किया जा सके। इस अवसर पर उन्होने कहा कि गाॅवो के विकास एवं कई जनकल्याणकारी योजनाये बैको के सहयोग से वर्तमान सरकार द्वारा संचालित की जा रही है इसके प्रति अधिकारी ग्राम पंचायत तथा विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन करके योजनाओ के बारे मे लोगो को अवगत कराये ताकि वे उसका लाभ ले सके। कृषको की चर्चा करते हुये मंत्री ने कहा कि किसानो के हित मे तथा कम खर्च उनकी फसल का अधिक उत्पाद लाते हुये उनकी आमदनी दुगना करने की दिशा मे भी प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कृषि कानून किसानो के हित मे है, जिससे आगे चलकर किसानो को काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के आठ बी0सी0 सखियो को केन्द्र स्थापना हेतु लैपटाप का वितरण किया गया। इसी क्रम मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को 1,02,77,542 रूपये का डेमो चेक प्रदान किया गया, जिसमे नीरज देवी छानबे, रंजना देवी नगर सिटी एवं यशोदा देवी छानबे के द्वारा चेक प्राप्त किया गया। दिये गये उपरोक्त धनराशि के डेमो चेक मे सामुदायिक निवेश निधि के 52 समूहो को 57.20 लाख, 190 समूहो को रिवालविंग फण्ड के रूप मे 28.50 लाख तथा समूह सखी बी0आर0पी0 मानदेय के रूप मे 17.07542 लाख रूपया शामिल है, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 मे चाभी/स्वीकृति पत्र 11 पात्र लाभार्थियो को वितरण किया गया तथा 16 लाभार्थियो को गरीब कल्याण रोजगार अन्तर्गत ग्राम पंचायत, मनरेगा एवं पी0आई0जी0एफ0फण्ड की धनराशि से निर्मित सामुदायिक शौचालयो का स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को हस्तान्तरित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजानान्तर्गत 11 महिलाओ को सिलाई मशीन का वितरण किया गया, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत 11 लाभार्थियो को गोल्डेन कार्ड का वितरण तथा दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा 16 लाभार्थियो को एम0आर0 किट 05 लाभार्थियो को कान मशीन एवं कृत्रिम अंग तथा 11 दिव्यांगजनो को ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया, श्रम विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत श्रमिको के 51 पुत्रियो को स्कूल जाने के लिये 51 साईकिल वितरण किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलो मे संचालित मिड डे मील मे बच्चो के लिये काला चावल, मसरूम तथा फल व सब्जी के आपूर्ति के लिये कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं बंेसिक शिक्षा विभाग के मध्य अनुबन्ध किया गया जिसके अन्तर्गत मिड डे मील के लिये उपरोक्त विभागो के उत्पादित सामानो की आपूर्ति की जायेगी। प्रदर्शनी स्टाल मे उद्यान, विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, महिला हेल्पलाइन, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा उत्पादित उत्पादो के विभिन्न स्टाल लगाये थे।
उपरोक्त कार्यक्रम मे विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, मझवा सुचिस्मिता मौर्य, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर मनोज जायसवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा के द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ 4 वर्ष उपलब्धियो के बारे मे जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश मनीराम कोल, अध्यक्ष कोआपरेटिव बैक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर अध्यक्ष भाजपा अभय मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी/कार्यक्रम संयोजक भाजपा ज्ञानचन्द्र दूबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे मण्डलायुक्त द्वारा राज्यमंत्री खादी ग्रामोद्योग को मां विन्ध्यवासिनी देवी का चित्र भेट कर स्वागत किया गया, मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी तथा अपर जिलाधिकारी धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। सरकार के 4 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मे दिनांक 20 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो मे जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे प्रचार प्रसार व जागरूकता हेतु जनसभा व संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जायेगा।