आज दिनांक 27.11.2021 को समय करीब 08.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमोई निवासिनी रिंकी पत्नी इन्द्रजीत कोल उम्र करीब-26 वर्ष द्वारा अपने घर से पश्चिम दिशा में करीब 250-300 मीटर दूरी पर स्थित इमली के पेड़ से साड़ी के सहारे फांसी लगा लेने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी सन्तनगर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल मौजूद है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी जून-2015 में हुई थी, जिससे 01 पुत्री(अवनी उम्र करीब-6½ वर्ष) व 02 पुत्र (प्रथम उम्र करीब-5½ वर्ष व माही उम्र करीब-1½ वर्ष) है ।
रिंकी, 26 वर्षीय युवती की लाश पुलिस ने लटकती हुई पुलिस किया बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5