VIRENDRA GUPTA 9453821310- आज दिनांक 2.10.2020 को समय 19:45 बजे के करीब थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत रानी बाजार मड़िहान गांव के सामने मिर्जापुर से सोनभद्र की तरफ जा रही रोडवेज बस की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार रजत पुत्र राजेंद्र उम्र 18 वर्ष निवासी कपीसा पहाड़ी थाना मड़िहान, टीपू पुत्र टुन्ने खान उम्र 30 वर्ष मड़िहान पहाड़ी व सुंदर राम पुत्र स्वर्गीय विश्राम उम्र 20 वर्ष निवासी मड़िहान पहाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन थाना प्रभारी मड़िहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।*
रोडवेज बस की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5