समाचारलाकडाउन के दौरान जो जहां है वही रहेगा न तो जनपद के...

लाकडाउन के दौरान जो जहां है वही रहेगा न तो जनपद के बाहर जाने दिया जायेगा न जनपद मे बाहर से आने दिया जायेगा

आज दिनांक 28.03.2020 को सांय रोडवेज परिसर मीरजापुर के पास चुनार की हैण्डलूम व अन्य फैक्ट्रीयों के 50 मजदूर पैदल आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस द्वारा रोका गया, तो उन लोगो ने बताया की वे जनपद सीतापुर के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उन्हे भोजन कराया गया रोड़वेज की बस की व्यवस्था कर उन्हे बैठा कर पुनः उनके फैक्ट्रीयों मे भेजा गया और अगले 14 अप्रैल तक उनके खाने पीने रहने की व्यवस्था फैक्ट्री मालिक से ही कराया जायेगा,अगर वह अक्षम तो भी पुलिस प्रशासन द्वारा उनके भोजन की व्यवस्था की जायेगी,यदि मालिक रखने मे आना कानी करते है तो मालिक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पैदल दूर से आने जाने वालो को पुलिस प्रशासन द्वारा भोजन कराया जा रहा है। लाकडाउन के दौरान जो जहां है वही रहेगा न तो जनपद के बाहर जाने दिया जायेगा न जनपद मे बाहर से आने दिया जायेगा ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं