
मीरजापुर ,थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.07.2025 को माँ विन्ध्यावासनी मंदिर के गर्भगृह में
सुमित के परिवार वालों ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया की षड्यंत्र के तहत हमारे घर के लोगों को फसाया जा रहा है ईमानदारी से यदि कैमरे में रिकॉर्ड घटना का परीक्षण किया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अगर पुलिस गर्भ गृह में लगे कैमरे की जांच कर ले तो साफ पता चल जाएगा कि जजमान किसके थे कौन दर्शन कराने के लिए अपने घर का सदस्य बता कर जजमान को अनुचित तरीके से गर्भ गृह में प्रवेश कराकर दर्शन कराना चाह रहा था।
मुख्यमंत्री से भी मांग किया गया कि उनके साथ न्याय किया जाए और इसके पूर्व भी उनके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया था।