प्रदेश के नगर विकास मंत्री ने मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन के पश्चात विन्ध्याचल
में धाम में वाई फाई सुविधा का किया शुभारम्भ
विद्युत आपूर्ति के सुधार का आश्वासन देते हुए कहा-विन्ध्याचल में मिलेगी 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति
मीरजापुर 17 मार्च 2025- प्रदेश के मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग ए0के0 शर्मा आज मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर मंत्रोच्चार के साथ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात विन्ध्याचल कारीडोर परिसर में नगर पालिका परिषद मीरजापुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विन्ध्याचल धाम व उसके आस पास के लिए वाई फाई सुविधा का रिमोट दबाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल धाम में आने वाले श्रद्धालुओ को अब 05 जी0बी0 एक घण्टा के लिए निशुल्क वाई फाई सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर वाई फाई सुविधा के शुभारम्भ होने के बाद अमरवती देवी जिनके पति ठेला चलाकर जीविकोपार्जन करते है, अमरवती देवी ने मंत्री जी सामने ही मोबाइल के द्वारा डिजिटल माध्यम से अपना कर/टैक्स नगर पालिका ट्रांजेक्शन कर भुगतान किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी संस्कृति व विरासत के संरक्षण व आगे आने वाली पीढ़ी को पहचान दिलाने के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार/सुन्दरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। मां विन्ध्यवासिनी का धाम ऐसा पवित्र स्थान है यदि पृथ्वी पर कुछ प्रमुख पवित्र स्थानों की गणना की जाती है उसमें विन्ध्याचल धाम एक प्रमुख स्थान है। संस्कृति एवं विरासत के विकास की ही हमारी सरकार की मंशा है अब प्रचीन स्थलों/धार्मिक स्थलों को आधुनिक सुविधा से भी जोड़ा जा रहा है इसी क्रम विन्ध्याचल धाम में भी वाई फाई सेवा का शुभारम्भ कर डिजिटल इंडिया बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्तिम छोर तक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारी सरकार का उद्देश्य है। नगर विकास मंत्री विन्ध्याचल धाम में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति का आश्वासन देते हुए कहा कि विद्युत व्यवस्था में सुधार करते हुए जर्जर तारो एवं पुराने ट्रांसफार्मरो को बदला जा रहा है। मंत्री ने प्रयागराज में कुम्भ मेला की सफलता का ज्रिक करते हुए कहा कि कुम्भ मेला के द्वारा विन्ध्याचल में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओ का आगमन हुआ था प्रयागराज के साथ ही विन्ध्याचल में अच्छी व्यवस्था की गई थी उन्होंने कहा क नवरात्रि व रामनवमी पर विन्ध्याचल तथा धार्मिक स्थलों पर बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इसके पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी ने मीरजापुर नगर पालिका के द्वारा किए गए विकास कार्यो के बारे में सक्षिप्त जानकारी दी तथा कहा कि नगर पालिका मीरजापुर को आर्दश नगर पालिका बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर विधायम मझवां शुचिस्मिता मौर्या, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष पण्डा समाज पंकज द्विवेदी, पंडित सुधाकर मिश्र, पंडित दिवाकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, भाजपा नेत्री निर्मला राय, मालती त्रिपाठी, के अलावा अन्य नगर के सम्भ्रंात व गणमान्य व्यक्ति सभासदगण उपस्थित रहंे।