नगाड़े की धुन पर थिरकते पांव के साथ राज्य मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*
राजगढ़, मिर्जापुर। विकासखंड मुख्यालय पर समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्य मंत्री संजय गौड़ के प्रथम आगमन पर मड़िहान के स्वागत के बाद राजगढ़ ब्लाक परिसर में ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह (सोनू) के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नगाड़े की धुन पर थिरकते पांव के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया, तत्पश्चात ब्लॉक कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार के साथ जोरदार स्वागत किया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओबरा विधायक संजय गौड़ को राज्यमंत्री का सेहरा बांध दिया । इसके बाद राज्यमंत्री बनकर प्रथम आगमन पर अपने गृह जनपद के लिए रवाना हुए। शुक्रवार की सुबह सुबह मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने के पश्चात मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग से होते हुए दर्जनों गाड़ियों के हूटर बजाते हुए काफिला के साथ रवाना हुए। कार्यकर्ताओं का उत्साह जबरदस्त रहा कि वे लोग जगह जगह माला फूल लेकर इंतजार करते रहे। जैसे ही काफिला राजगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर पहुंची की नवागत राज्यमंत्री का जमकर स्वागत किया।
इस मौके पर सदर विधायक रावटसगंज भूपेश चौबे, जिला पंचायत सदस्य सोनभद्र सोनभद्र मोहन कुशवाहा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ जगदीश सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार, जेई बृजमोहन, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उषा लता पांडेय, दिनेश कुमार वर्मा, दिव्या सिंह, सहेंद्र मौर्य, सुजीत केसरी, प्रवीण कुमार पांडेय, अभय कुमार, उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता, प्रदीप मौर्य, संजय सिंह, मुन्नर सिंह, पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, सुजीत केसरी, भानु मौर्य, अखिलेश सिंह, अजीत मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।