मिर्जापुर मैं आज स्वर्णकार समाज महासम्मेलन का आयोजन विंध्याचल स्थित सोनी धर्मशाला में संपन्न हुआ विभिन्न जिलों से आए तमाम स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य गणों ने अपने समाज के लोगों के बीच समाज को संगठित करने का संकल्प दोहराते हुए इस बात की शपथ ली कि हम सब स्वजाती बंधुओं को अपनी एकता का परिचय अपने संगठित होने का महत्व सामाजिक रुप से भारत के लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी राजनीति में सुनिश्चित करने के लिए हमें आगे तमाम प्रयास करने हैं| स्वर्णकार समाज के चौमुखी विकास के लिए बेटियों के लिए बच्चों के लिए कमजोर तबकों के लिए हर संभव मदद करने का पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन व वादा किया गया और क्या कहा संगठन के बड़े नेताओं ने आप खुद सुन सकते हैं|
होम समाचार













