*1-* *थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 2060.00/- नगद व ताश के पत्ते बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 01.06.2021 को उ0नि0 रवि प्रकाश चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज मय हमराह का0 पंकज व का0 राजू राम क्षेत्र की देखभाल व गश्त में मामूर थे कि जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ओझला पुल के पास हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज द्वारा पुलिस बल के साथ दबिश देकर ओझला पुल के पास से अभियुक्त 1-रामअधार पुत्र रामजियावन, 2- मो0 शफीक पुत्र शेरअली निवासीगण बड़ी बसही थाना को0कटरा मीरजापुर व 3-अजय कुमार निषाद पुत्र साधू राम निवासी नई बस्ती थाना को0कटरा मीरजापुर को समय 20.30 बजे गिरफ्तार कर, मालफण से ₹ 1500.00/- व जामातलाशी से ₹ 560.00/- नगद व ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई ।
*2-* *थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 31.05.2021 को थाना जमालपुर क्षेत्र निवासी वादी द्वारा थाना स्थानीय नामजद अभियुक्त के विरुद्ध, अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 02.06.2021 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी डबक मय हमराह का0 अमरेश प्रताप सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त विजय पुत्र लक्ष्मण निवासी शेरवां थाना जमालपुर मीरजापुर को जलालपुर तिराहा से समय 06.30 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-02
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-01
थाना चुनार-01
थाना अहरौरा-08