पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अमित कुमार द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टीगत आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक-16-04-2019 को 04 शातिर अभ्यस्त गिरोहबन्द अपराधियों के विरुद्ध उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-16-04-2019 को 04 शातिर अभ्यस्त गिरोहबन्द अपराधियों 01-नीतेश विश्वकर्मा पुत्र सिद्धनारायण विश्वकर्मा निवासी कोटहां थाना मेजा जनपद प्रयागराज 02- विनोद विश्वकर्मा पुत्र गोमालाल निवासी सिंहपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज 03-शिवम् शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला निवासी कोटवां थाना मेजा जनपद प्रयागराज 04- आकाश मिश्रा पुत्र मनोज कुमार मिश्रा निवासी ऊरूवां थाना मेजा जनपद प्रयागराज जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर वाहन चोरी करने के अभ्यस्त हैं, व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है, के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-129/19 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।
04 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5