कोविङ -19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के नोडल अधिकारी / सहायक नोडल अधिकारी की तैनाती निम्नवत् की गई है :
1 नोडल अमरेन्द्र कुमार 9452714293 अधिकारी वर्मा , अपर जिलाधिकारी ( नमामि गंगे ) , मीरजापुर ।
2 सहायक शिव प्रसाद , अपर 9569767650 नोडल उप जिलाधिकारी अधिकारी मीरजापुर । सहायक जंग बहादुर , 9454416815 jbyud1970@gmail.com नोडल अतिरिक्त मजिस्ट्रेट . 9794710249 अधिकारी मीरजापुर । इन्टग्रेटेड कमाण्ड व कन्ट्रोल सेन्टर से सम्पर्क हेतु नम्बर निम्नवत् है :
05442-256357 05442-253201 05442-252900 05542-252337 ( चिकित्सा विभाग के कन्ट्रोल रूम का नम्बर ) इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से किसी भी समय कोविड -19 की जानकारी के लिए सम्पर्क किया जा सकता है । इन्टग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर 24 घण्टे खुला रहेगा । इन्टग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से यदि कोई काल होती है तो उसका उत्तर अवश्य दिया जाय । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।