समाचार1 किलो नाजायज गाजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ,मिर्जापुर

1 किलो नाजायज गाजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान उ0नि0 बृजनाथ यादव थाना पड़री मयहमराह का0 प्रदीप पाण्डेय, का0 सीताराम यादव के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर हाई माई रोड़ ग्राम बौडरी के पास से आज दिनांक 21.07.2020 को समय करीब 12.05 बजे अभियुक्त पप्पू हरिजन पुत्र स्व0 किशोरीलाल निवासी बौडरी थाना पड़री मिर्जापुर के पास से 01 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना पड़री पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0स0- 123/2020 धारा 8/20 NDPS का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं