समाचार10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

*जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना लालगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना पड़री व थाना जिगना पुलिस द्वारा 01-01 कुल 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 18 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-*

*1-* *थाना जमालपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म का आरोपी किशोर गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-17/19 धारा 376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट की विवेचना के क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप सूर्यभान थानाध्यक्ष जमालपुर मय हमराह द्वारा जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *अभियुक्त विनय पटेल उर्फ कल्लू पुत्र सुनील पटेल निवासी गोरखी थाना जमालपुर मीरजापुर* को आज दिनाँक-02-03-2019 को समय 10.40 बजे डोहरी तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
विनय पटेल उर्फ कल्लू पुत्र सुनील पटेल निवासी गोरखी थाना जमालपुर मीरजापुर (उम्र-14 वर्ष)
*सम्बन्धित अभियोगः-*
मु0अ0सं0- 17/19 धारा 376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट
*गिरफ्तारी का दिनाँकः-*
02-03-2019 समय 10.40 बजे
*गिरफ्तारी का स्थानः-*
डोहरी तिराहा थाना जमालपुर मीरजापुर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1- सूर्यभान थानाध्यक्ष जमालपुर मीरजापुर।
2- उ0नि0 रामदुलार यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
3- हे0कां0 तौकीर खाँ थाना जमालपुर मीरजापुर।
4- हे0कां0 शेरबहादुर यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।

*2-* *थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित किशोर गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में अपराध एव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के क्रम में उ0नि0 वीर बहादुर चौधरी थाना कोतवाली कटरा मय हमराह कां0 भीम सिंह व म0कां0 सुमन भारती के साथ थाना कोतवाली कटरा में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-88/19 धारा 147,354,452,436,323,427,504,506 भा0द0वि0 की विवेचना के क्रम में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करते हुए जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना के आधार पर *अभियुक्त हर्ष दूबे पुत्र दिलीप कुमार दूबे निवासी किराये का मकान राम अवध पाल निवासी शेष का पुरा थाना पड़री मीरजापुर हालपता राधाकृष्णपुरम् शुक्लहा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर* को आज दिनाँक-02-03-2019 को अनगढ़ रोड आवास विकास तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

*3-* थाना लालगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 ऐश खाँ थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि फतहवा पुलिया के पास से *अभियुक्त समा कोल पुत्र जलाल प्रसाद निवासी बामी थाना लालगंज मीरजापुर* को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0-40/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

*4-* *थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व0उ0नि0 श्रीराम यादव थाना पड़री मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी राधेश्याम पुत्र ननकू गौड़ निवासी सागर सेमर थाना पड़री मीरजापुर* को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

*5-* *थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारन्टी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 विजय प्रकाश यादव थाना प्रभारी जिगना मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारण्टी अन्जू उर्फ दिलीप पुत्र गुलाब पासी निवासी राजमन बघौरा थाना जिगना मीरजापुर* को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

*6-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 18 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना कछवाँ पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- सन्तोष कुमार बिन्द पुत्र गंगा राम बिन्द निवासी अख्तियारपुर थाना कछवाँ मीरजापुर।
2- श्याम लाल पुत्र रामजी निवासी अख्तियारपुर थाना कछवाँ मीरजापुर।
3- सन्तोष पुत्र स्व0नरायन निवासी बजहाँ थाना कछवाँ मीरजापुर।

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- गणेश प्रसाद तिवासी पुत्र श्रीधर तिवारी निवासी गम्भीरापुर थाना लालगंज मीरजापुर।

*थाना हलिया पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- बड़का उर्फ प्रमोद यादव पुत्र छोटे लाल निवासी थोथा थाना हलिया मीरजापुर।
2- पप्पू पुत्र रामआधार निवासी देवरी थाना हलिया मीरजापुर।
3- शिवदयाल पुत्र शिवनाथ राम निवासी देवरी थाना हलिया मीरजापुर।
4- राजगौतम पुत्र प्राणनाथ निवासी सिलहटा थाना हलिया मीरजापुर।

*थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- अवधेश तिवारी पुत्र जयन्ती तिवारी निवासी कुशहाँ थाना जिगना मीरजापुर।
2- बड़कऊ पुत्र जय लाल निवासी कुशहाँ थाना जिगना मीरजापुर।
3- जगदीश पुत्र स्व0 बंशराज निवासी कुशहाँ थाना जिगना मीरजापुर।

*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- मखन्चू पुत्र इस्लाम निवासी हरदी सहजनी थाना जमालपुर मीरजापुर।
2- नूर हसन पुत्र अली हसन निवासी हरदी सहजनी थाना जमालपुर मीरजापुर।
3- मेराज अली पुत्र मो0अली निवासी हरदी सहजनी थाना जमालपुर मीरजापुर।
4- पारस पुत्र स्व0 चुन्नू निवासी जमालपुर थाना जमालपुर मीरजापुर।
5- मोहन पुत्र पारस निवासी जमालपुर थाना जमालपुर मीरजापुर।

*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- हाशिम पुत्र हबीब शाह निवासी पुरंगा जिम थाना पन्नूगंज सोनभद्र।
2- वकील तिवारी पुत्र छोटक तिवारी निवासी दारानगर थाना मड़िहान मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं