समाचार10 व्यक्तियों का 170/126/135 में चालान किया गया

10 व्यक्तियों का 170/126/135 में चालान किया गया

*1.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना म़ड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 14.01.2025 को उप निरीक्षक भारत सुमन मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी कुवंर उर्फ राजकुमार निवासी अमोई थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 10 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना को0शहर-02
थाना को0देहात-04
थाना सन्तनगर-04

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं