1000 के जगह ₹3 वाहन भत्ता से लेखपालों में आक्रोश- बेनू यादव

33

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील शाखा मीरजापुर द्वारा सदर तहसील परिसर से मंगलवार को बाइक जुलूस निकाला गया।

सदर तहसील अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर वाहन भत्ता ना देने की मांग की । तहसील मंत्री बेनू यादव ने कहा की सरकार द्वारा 3 रुपया प्रतिदिन वाहन भत्ता दिया जा रहा है जबकि प्रत्येक दिन तहसील बुलाया जाता है और कार्य की अधिकता को देखते हुए प्रतिदिन क्षेत्र में जाना पड़ता है। सरकार से 1000 वाहन भत्ता मांगने की संस्तुति की थी। इस दौरान धीरज किशोर सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, कृष्ण मिश्रा, सुशील तिवारी, अजीत नाथ तिवारी, तमन्ना बेगम, श्रीराम कैथवास ने लेखपालों की समस्या का समाधान करने की मांग की।