समाचार12 घंटे के धरपकड़ अभियान में 39 दबोचे गए ,मिर्जापुर

12 घंटे के धरपकड़ अभियान में 39 दबोचे गए ,मिर्जापुर


*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में चलायें गए 12 घण्टे के विशेष अभियान में कुल 39 लोगो को किया गया गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव अभियुक्तों के विरूद्ध धर पकड़ हेतु चलाये गए 12 घण्टे के अभियान में जनपद मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव के कुल 39 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् है —

क्रमांक थाना कुल योग
1. को0शहर 01
2. को0कटरा 03
3. विन्ध्याचल 10
4. को0देहात 01
5. चील्ह 01
6. पड़री 02
7. लालगंज 02
8. हलिया 03
9. जिगना 02
10. जमालपुर 06
11. अहरौरा 04
12. मड़िहान 04
योग 39

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं