समाचारभ्र्ष्टाचारियो को बेनकाब करने वालो को फसाया जा रहा है-...

भ्र्ष्टाचारियो को बेनकाब करने वालो को फसाया जा रहा है- फहीम खान

मिर्जापुर -फहीम खान निवासी चितावनपुर कोतवाली देहात ने मीडिया से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया की उसके साथ षड्यंत्र कर विपक्षिगणों ने पुलिस की मदद से उसके खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है| फहीम खान ने आरोप लगाया की वह क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से बालू खनन के विरोध में हमेशा शिकायती पत्र मिर्जापुर प्रशासन को देता रहा है| उसी से नाराज होकर विपक्षीगण व अवैध बालू में संलिप्त लोगों ने षड्यंत्र करके मेरी आवाज को दबाने का प्रयास किया है |देहात कोतवाली थाना क्षेत्र करणपुर चौकी में पढने वाले कर्णावती नदी में अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन की शिकायत २६/१२/२०१७ , १२/०१/२०१८ व १७/०१/२०१८ के साथ साथ प्रार्थना पत्र के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी गई थी|| फहीम खान ने कहा की मेरे खिलाफ मुकदमा कर के हमको फसाया या मेरी हत्या की जा सकती है| उसमें से एक संभावना हकीकत में तब्दील हो गया है मुकदमा कायम करा कर| दूसरी संभावना मेरी हत्या कराने की थी जो अब देखना है कि वह हत्या कब होगी | सारी संभावनाओं और शंकाओं का मूर्त रूप देख फहीम खान अचंभित हैं| बड़ा सवाल फहीम खान के द्वारा उठाया गया है कि यदि समाज में फैले भ्रष्टाचार को रोकने कोइ आगे आता है तो उसको चारों खाने चित करने की व्यवस्था किस तरीके से कर दी जाती है|इस मामले में एडिशनल पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने बताया कि लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।पुलिस विवेचना करेगी यदि तथ्यहीन शिकायत और बदले की भावना से मुकदमा कराया गया होगा तो जांच में इसका खुलासा किया जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं