समाचार15 दिवसीय ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम के साथ एपेक्स के पाँचवे बीएएमएस सत्र का...

15 दिवसीय ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम के साथ एपेक्स के पाँचवे बीएएमएस सत्र का शुभारंभ

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एवं हॉस्पिटल द्वारा पाँचवे बीएएमएस बैच सत्र 2023-24 के नवागंतुक छात्रों हेतु राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग द्वारा निर्धारित एवं आयुष पाठ्यक्रमों हेतु उत्तरप्रदेश के आयुष विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशन पर प्रथम व्यावसायिक वर्ष का 15 दिवसीय ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुर्वेद संकाय, आईएमएस बीएचयू के डीन प्रो प्रदीप कुमार गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि प्रो आनंद कुमार चौधरी, एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, एकेडेमी हेड प्रो यशवंत चौहान, प्रो एके सोनकर, डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम संयोजिका एसोसिएट प्रो डॉ आभा सिंह द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों एवं उनके अभिभावकों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अपने संभाषण मे मुख्य अतिथि सहित वक्ताओं ने समस्त छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होने छात्रों को आयुर्वेद की विशेषता को उल्लेखित करते हुए कड़ी मेहनत एवं पक्के इरादे के साथ आयुर्वेद का ज्ञान अर्जित कर इस प्राचीनतम चिकित्सीय विधा को प्रचलित करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा उत्तरप्रदेश के समस्त आयुष महाविद्यालयों की संबद्धता केद्रीकृत आयुष विश्वविद्यालय से हो जाने एवं कॉलेज के मेधावी छात्रों मे स्पर्धा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विषविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को नकद प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं