समाचार20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया,मिर्जापुर

20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया,मिर्जापुर

.थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 23.04.2024 को उप निरीक्षक विजय कुमार सरोज मय पुलिस टीम द्वारा क्रमशः 02 नफर वारण्टी 1. कोलई पुत्र पखण्डू निवासी नेवढ़िया थाना पड़री जनपद मीरजापुर व 2. मोहन पुत्र पग्गन निवसी नेवढ़िया थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 23.04.2024 को उप निरीक्षक रवि प्रकाश मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी 1. लल्लू पुत्र खेलावन निवासी बरूआ थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 23.04.2024 को उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी नरेश पुत्र करान्ते व छोटे पुत्र टेडई निवासीगण भरेटा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 23.04.2024 को उप निरीक्षक मनसुख लाल व उप निरीक्षक भरत राय मय पुलिस टीम द्वारा क्रमशः 03 नफर वारण्टी 1. मंगला पुत्र नन्दलाल निवासी ड्रमण्डगंज थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, 2. पंचू कोल पुत्र प्रभू कोल निवासी गुलपुर नौगवा थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर 3. ओम प्रकाश कोल पुत्र मिश्रीलाल कोल निवासी अमहा नौगवा थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना चुनार पुलिस द्वारा 06 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 06 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 23.04.2024 को उप निरीक्षक महेन्द्र पटेल, उप निरीक्षक आनन्द सिंह व उप निरीक्षक उदय राज सिंह मय पुलिस टीम द्वारा क्रमशः 06 नफर वारण्टी 1. सुरेश यादव पुत्र मन्नर यादव, 2. सच्चा यादव पुत्र अल्ली लाल, 3. लल्लन यादव पुत्र भग्गू यादव निवासीगण रूदौली थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 4. बाले पुत्र जीता निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 5. आल्हा पुत्र सेवालाल व 6. सेवालाल पुत्र टेढ़ई निवासीगण तेन्दुआ कला थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 23.04.2024 को उप निरीक्षक भैयालाल मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी इन्द्रसेन पटेल उर्फ वीरू पुत्र पन्ना लाल निवासीग्राम पचेगंडा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारंटी के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्द कारतूस बरामद । उक्त गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0 104/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-03
थाना सन्तनगर-04
थाना ड्रमण्डगंज-03
थाना चुनार-07
थाना अहरौरा-01
थाना जमालपुर-01
थाना मड़िहान-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं