समाचार25 वर्ष की युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने के...

25 वर्ष की युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृत्यु की सूचना


दिनांक 28.08.2021 को समय 22.00 बजे के करीब थाना पड़री क्षेत्र अंतर्गत झिगुरा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक नाम पता अज्ञात उम्र लगभग 25 वर्ष की किसी ट्रेन की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*हुलिया/पहनावा मृतक-*
लंबाई लगभग 5 फिट 6 इंच, इकहरा मजबूत बदन, गंधुम रंग, लम्बा चेहरा, हल्की दाढ़ी।
पहनावा-पीले रंग का टी शर्ट, तथा नीले रंग की जींस की हाफ पैट।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं