समाचार28 फरवरी तक विकास कार्यो में प्रगति लाते हुये कराये पोर्टल पर...

28 फरवरी तक विकास कार्यो में प्रगति लाते हुये कराये पोर्टल पर अपलोड -मुख्य विकास अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त रैकिंग के अनुसार विकास परियोजनाओं के
प्रगति कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

अधिशासी अभियन्ता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की गयी मांग

मीरजापुर 23 फरवरी 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आज शासन की प्राथकिता वाले विकास कार्यो से सम्बन्धित मुख्यमंत्री सी0एम0 डैशबोर्ड पर आने वाले बिन्दुओ/विभागो के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में पिछले बैठक में भी तथा वर्तमान बैठक में भी अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत से स्पष्ठीकरण की मांग करते हुये निर्देशित किया कि दो दिवस के अन्दर स्पष्ट जवाब प्राप्त न होने की दशा में वेतन अवरूद्ध करने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में माह जनवरी 2024 में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त रैकिंग के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट में ए प्लस, सोलर स्ट्रीट लाइट बी0के0एस0 उन्नति योजना में ए प्लस, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी ए प्लस, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0 में ए प्लस, बीज डी0बी0टी0 में ए प्लस, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में ए प्लस, मनरेगा में ए प्लस, एम्बुलेंस 102 में ए प्लस, एम्बुलेेंस 108 में ए प्लस, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसस कार्यक्रम में ए प्लस, बायोमेडिकल उपकरणो का रखरखाव में ए प्लस, मोबाइल मेडिकल यूनिट में ए प्लस, दुग्ध मूल्य भुगतान में ए प्लस, दिव्यांग पेंशन में ए प्लस, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग में ए प्लस, जल जीवन मिशन में ए, सामाजिक वानकीकरण में ए प्लस, आपरेशन कायाकल्प प्राथमिक शिक्षा में ए प्लस, निराश्रित गौवंश संरक्षण में ए प्लस, पशु टीकाकरण में ए प्लस, गौवंश की सुपुर्दगी में ए प्लस, शादी अनुदान योजना ए प्लस, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा ए प्लस, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा ए प्लस, मत्स्य उत्पादन में ए प्लस, निराश्रित महिला पेंशन आधार सीडिंग में ए प्लस, निराश्रित महिला पेंशन में ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में ए प्लस, नयी सड़को का निर्माण ए प्लस, सड़को का अनुरक्षण ए प्लस, स्टेट स्किल डेवलेपमेंट फंड में ए प्लस, कन्या विवाह सहायता योजना श्रम एवं सेवायोजन में ए प्लस, मातृत्व शिशु एवं बालिका मद्द योजना में ए प्लस, ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट योजना में ए प्लस, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ए प्लस, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए प्लस, वृद्धावस्था पेंशन ए प्लस, वृद्धावस्था पेंशन आधार सीडिंग में ए प्लस, सहकारी बैंक अल्पकालिक ऋण वितरण में ए प्लस, सिल्ट सफाई रबी फसली में ए प्लस रैंकिग माह जनवरी 2024 में प्राप्त हुयी हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ए प्लस रैकिंग को कायम रखते हुये बी0 और सी0 वाले अधिकारी अपनी रैकिंग में सुधार लाते हुये माह फरवरी की 28 फरवरी 2024 तक पोर्टल पर अपलोड कर दे ताकि जनपद की रैकिंग अच्छी आ सकें।
एन0आर0एल0एम0 की समीक्षा के दौरान सी0सी0एल0 में प्रगति लाने का निर्देश देते हुये कहा कि समूहो
द्वारा प्राप्त पत्रावलियो को बैंको में भेजते हुये बैंक प्रबन्धको से समन्वय स्थापित कर प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित किया जाय। इसी प्रकार बी0सी0 सखियो को भी अपेक्षित प्रगति लायी जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति 98.15 प्रतिशत को शत प्रतिशत करते हुये रैकिंग में सुधार लायी जाय तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गांव में जाकर सत्यापन सुनिश्चित करायें। मुख्यमंत्री आवास योजना को भी शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कि जिन ग्राम सचिवो के क्षेत्रान्तर्गत प्रगति सबसे खराब पायी जाती है तो ऐसे 10 सचिवो को चिन्हित करते हुये कार्यवाही की जाये। अपने स्तर से भी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। बैठक में सहकारी समितियों के गठन एवं अपलोडिंग, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था, जल जीवन, स्वास्थ्य, कृषि सहित सभी विभागो की बिन्दुवार समीक्षा कर 28 फरवरी तक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। विगत दो बैठको से पर्यटन विभाग से किसी अधिकारी के बैठक में न आने पर मुख्य विकास अधिकारी ने इनके विरूद्ध जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त को पत्राचार कर अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 अजय प्रताप सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं