*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 06.01.2023 को उ0नि0 संतोष सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी आशीष दुबे पुत्र शीतला प्रसाद निवासी इमलहा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घऱ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 06.01.2023 को उ0नि0 सूरजवली वर्मा मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी शेराज पुत्र शाबीर निवासी कांशीराम आवास योजना गोसाईपुरवा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घऱ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2023 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोह बन्द अधिनियम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः06.01.2023 को उ0नि0 सुरेन्द्र यादव व उ0नि0 कमलेश सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना को0देहात क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. उदल बिन्द पुत्र घुरन बिन्द 2. रामतेरस उर्फ लखन्दर बिन्द पुत्र अमृतलाल बिन्द निवासीगण लखमापुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 32 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-06
थाना को0देहात-03
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-04
थाना पड़री-03
थाना जिगना-01
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना सन्तनगर-02
थाना चुनार-02
थाना जमालपुर-03
थाना अहरौरा-04
32 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5