मिर्जापुर में 4 अक्टूबर 2024 को सायं 6:00 बजे से बृहद एवं विशाल गरबा डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । कार्यक्रम के आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए देवालय गार्डन लोहिया तालाब में संपर्क किया जा सकता है इसके अलावा( 9305026886 )मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करके अपना सीट सुरक्षित कर सकते हैं। बताया जाता है कि नवरात्र के समय माता रानी को प्रसन्न करने के लिए गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है । मिर्जापुर का जाना माना देवालय गार्डन इसके लिए विशेष रूप से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विशेष सुरक्षा कई इंतजाम किए जाने का दावा किया जा रहा है। विशिष्ट प्रकार के कई लजीज व्यंजन भी प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में विशेष प्रकार के परिधान वस्त्र और डांडिया के साथ लोग गरबा नृत्य करेंगी। माता रानी को प्रसन्न करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जिले में कई जगह आयोजित किए जाते रहे हैं लेकिन लोहिया तालाब स्थित देवालय गार्डन में पहली बार दुर्गा पूजा के साथ गरबा और डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
4 अक्टूबर 2024 को बृहद एवं विशाल गरबा नृत्य डांडिया का कार्यक्रम आयोजित ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5