दिनांक 18.03.2022 समय करीब 20.30 बजे थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंजारी कलां निवासी राम सनही कोल पुत्र स्व0 मन्दन कोल उम्र करीब 60वर्ष अपने घर के बाहर अचानक गिरने से मृत्यु हो गयी। सूचना पर हलिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी हलिया मय पुलिस बल मौजूद है ।
60 वर्षीय व्यक्ति की अपने घर के बाहर अचानक गिरने से मृत्यु
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5