समाचार8 फीट के सड़क में 5 फीट कब्जा सिर्फ 3 फीट सड़क...

8 फीट के सड़क में 5 फीट कब्जा सिर्फ 3 फीट सड़क बचा

उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट गड़ौली के वार्ड संख्या 3 में सन 2005 में ग्राम प्रधान किशोरी लाल के द्वारा खड़ंजा का निर्माण कराया गया था स्थानीय निवासी हरिशंकर ने तहसील दिवस में दिए शिकायती पत्र में कहा की ग्राम प्रधान के द्वारा सड़क तो बनवा दिया गया लेकिन सड़क बनवाने की 3 साल के भीतर ही लोगों ने सड़क से ईंट उखाना शुरू कर दिया सड़क उखड़ने के बाद सड़क बनने और आज 20 वर्षों बाद। भी दोबारा सड़क का मरम्मत भी नहीं हो पाया आसपास के लोगों ने आठ फीट के सड़क को कब्जा करते-करते आधा से ज्यादा कब्जा कर लिया है अब मात्र तीन फीट सड़क बचा है जिसमें आने जाने को लेकर वहां के स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।हरिशंकर के साथ आज दर्जनों इलाके के लोगों ने तहसील दिवस पर आकर हस्ताक्षर के साथ प्रार्थना पत्र दिया है ।हरिशंकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है और सार्वजनिक रास्तों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इसी के लिए उन्होंने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र देकर घटना से अवगत करा दिया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं