मिर्जापुर ,जनपद मिर्जापुर का जाना माना प्रतिष्ठित होटल कोर्णाक ग्रैंड होटल में रविवार 9 मार्च 2025 को एक दिवसीय पिटारा एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है।
एग्जीबिशन की डायरेक्टर अंशी अग्रवाल ने बताया कि पिटारा एग्जीबिशन में कोई भी आ सकता है किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लगाया गया है ।जनता की बेहद मांग के चलते पुनः पिटारा एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है प्रातः काल 10:00 बजे से रात्र 9:00 बजे तक पिटारा एग्जीबिशन में लोग अद्भुत अद्वितीय दैनिक दिनचर्या में आने वाली सामग्रियों का अवलोकन एवं खरीद कर सकते हैं ।बताया जा रहा है कि एग्जीबिशन में अत्यंत एक्सक्लूसिव आइटमों का विशेष संग्रह किया जाता है
महिलाओं के लिए बच्चों के लिए घर में आने वाले तमाम दैनिक उपयोग में शामिल वस्तुओं का विशाल संग्रह पिटारा एग्जीबिशन में लोगों को मिल पाएगा। एक दिवसीय आयोजित एग्जीबिशन में विशेष सेल्फी प्वाइंट भी दिया गया है।