उत्तरप्रदेश में नगरपालिका चुनाव में तमाम नेता जनता को लुभाने का कोइ भी मौका नहीं छोड़ते नजर आ रहे है |मिर्ज़ापुर में नगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी से लक्छमी नारायण कुशवाहा ने अपने गले में आलपिन की माला पहने जनता से मिल कर ये बताना की कोशिश कर रहे है की हमारे लिए अध्यक्छ की कुर्सी काँटों भरी ताज से काम नहीं है| बल्कि और प्रत्याशियों के लिए अध्यक्छ की कुर्सी गुलाब के सेज जैसा है ,आपको बता दे की प्रायः प्रत्याशी अपने गले में गुलाब व गेंदे का माला धारण किये रहते है |फिलहाल आप पार्टी के प्रत्याशी का मानना है की फैसला जनता को करना है की जो प्रत्याशी अध्यक्छ की कुर्सी पर बैठ कर जनता व समाज में फैले भ्रस्टाचार रूपी फास को निकलने वाली को चुनती है या किसी और को |लक्छमी का मानना है की अब तक किसी भी पार्टी ने नगरपालिका छेत्र का अपेक्छित विकाश नहीं किया है |यदि हमें मौक़ा मिलता है तो हम मिर्ज़ापुर को विकाश की धरा बना देंगे|
सेकड़ो आलपिन ले कर लोगो से मिलने वाले नेता -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5