विन्ध्याचल थाना अंतर्गत कंतित के गजिया मोहल्ले में मामूली विवाद में चली गोली
विन्ध्याचल थाना अंतर्गत कंतित स्थित गजिया में मामूली विवाद में गोली चलने से 1 लोग की मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि गुलाम वारिस 40 वर्ष पुत्र नजर अहमद अपने गांव में ही 5 लोगों के खिलाफ 1बबलू पुत्र अली मोहम्मद, 2कासिम पुत्र अकरन,3 अकरन,4 आरजू पुत्र सत्तार,5 कयूम पुत्र कल्लू के नाम अपनी पत्नी और बेटी के छेड़छाड़ के मामले में थाना विंध्याचल में कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस गांव में जाकर पांचों लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल और थाने पर पहुंचने की बात कह कर वहां से पुलिस के चले जाने के बाद वहां पर पांचो लोग एक होकर के बन्नन के घर पहुंच कर वहां पर उससे कहा सुनी करने लगे इसी कहासुनी में दोनों पक्षों में हाथापाई हुआ| इसी दौरान मृतक की मां को बीच बचाव में कही हल्की चोट आई थी यह बात किसी तरह मृतक को पता चला तो वह आगोश में आकर के गुलाम वारिस की घर पहुंच कर हाथापाई करने लगा इसी दौरान पिस्तौल से मकबूल के सीने की बाएं तरफ गोली चला दी गोली की आवाज सुनकर गांव वाले इकट्ठा होने लगे, इसी हो-हल्ला में घायल हुए मकबूल को उसके भाइयों ने जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बताते चलें कि मृतक की पत्नी रन्नो 28 वर्ष पुत्र हमजा 1 वर्ष और मां तथा घर में तीन बहनों और तीन भाइयों का रो रो कर बुरा हाल था इस घटना से पूरे गांव में मातम का आलम पसरा हुआ था मृतक पेशे से ऑटो ड्राइवर था।पुलिस मौके पर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है |
मामूली विवाद में चली गोली-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5