समाचारनकल ठेकेदार परेशान-MIRZAPUR

नकल ठेकेदार परेशान-MIRZAPUR

छानबे। बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई के चलते जहाँ काफी संख्या मे छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी वहीँ दूसरी तरफ नकल ठेकेदार परेशान है ।परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़भी कम होने लगी है ।हरगढ़ स्थित एक बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र व गौरा स्थित वित्त पोषित विद्यालय चर्चा मे है ।हरगढ़ स्थित बालिका विद्यालय गौरा स्थित चंद्रशेखर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के परिवार का है और वहां पर इसी कालेज के अध्यापक को सहकेंद्राध्य बनाया गया है ।बहरहाल सूर्यपाल इंटर कालेज सिंधुरिया प्रभु नाथ यादव इंटर कॉलेज गैपुरा अमरावती इंटर कालेज गोगांव बाबू श्री नाथ सिंह इंटर कालेज नीबी गहरवार गुलाबकली बालिका इंटर कालेज मवैया सम्राट अशोक इंटर कालेज बिहसडा बाबू धनश्याम सिंह इंटर कालेज सिहावल रमवंती इंटर कालेज नौगांव बद्रीनारायण यादव इंटर कॉलेज बजहा भटेवरा स्थित चमेली देबी स्मारक इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षाकेंद्रो पर काफी कड़ाई नकल रोकने के लिए रही ।दोनों पाली मे सचल दस्ता व सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणकरते रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं