पड़री। पैड़ापुर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत कातोपुर मोड़ पर दो बाईक आमने सामने भिड़ी जिसमें तीन घायल। घायल सोनू उम्र 27 वर्ष पुत्र लल्लन सरोज निवासी चन्द्रदीपा कटरा कोतवाली व साथी सन्तोष सरोज उम्र 29 वर्ष निवासी चन्द्रदीपा दोनो बाईक पर सवार होकर मिर्जापुर से कातोपुर गांव में जा रहे थे सामने से बाइक सवार अनुराग बिन्द उम्र 40 वर्ष आत्माराम बिन्द निवासी तिलठी चील्ह कनौरा से मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे जैसे ही कातोपुर मोड़ के सामने बाईक में आमने सामने जोड़दार टक्कर हो गई। जिससे तीनो लोग घायल हो गये। मौके पर सूचना पाकर कांस्टेबल मुन्ना सिंह पहुँचकर जिला अस्पताल भेजवाया
सड़क हादसे में तीन घायल मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5