समाचारताबकतोड चोरियों से लोगों की होश उड़ गई हैं-MIRZAPUR

ताबकतोड चोरियों से लोगों की होश उड़ गई हैं-MIRZAPUR

छानबे चोरो का आतंक विन्ध्याचल थानाक्षेत्र के गोडसर पांडेय गांव मे आलू ब्यवसायी योगेश कुमार के यहाँ सोमवार की रात चोरों ने ताला तोडकर गोदाम मे रखा एक लाख बयालिस हजार चार सौ रूपया नगद व 25कि ग्राम चावल एक रेंजर साइकल व मकान के पास खडे ट्रैक्टर की बैट्री चोर उठा ले गए ।जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने एकसौ नम्बर डायल करते हुए विन्ध्याचल कोतवाली मे तहरीर दी है पुलिस छानबीन कर रही है ।जिगना व विन्ध्याचल थाना क्षेत्र मे हो रही ताबकतोड चोरियों से लोगों की होश उड़ गई हैं ।चोरी घटनाओं का पर्दाफाश न होने से लोगों मे रोष भी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं