छानबे चोरो का आतंक विन्ध्याचल थानाक्षेत्र के गोडसर पांडेय गांव मे आलू ब्यवसायी योगेश कुमार के यहाँ सोमवार की रात चोरों ने ताला तोडकर गोदाम मे रखा एक लाख बयालिस हजार चार सौ रूपया नगद व 25कि ग्राम चावल एक रेंजर साइकल व मकान के पास खडे ट्रैक्टर की बैट्री चोर उठा ले गए ।जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने एकसौ नम्बर डायल करते हुए विन्ध्याचल कोतवाली मे तहरीर दी है पुलिस छानबीन कर रही है ।जिगना व विन्ध्याचल थाना क्षेत्र मे हो रही ताबकतोड चोरियों से लोगों की होश उड़ गई हैं ।चोरी घटनाओं का पर्दाफाश न होने से लोगों मे रोष भी है ।
ताबकतोड चोरियों से लोगों की होश उड़ गई हैं-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5