पटेहरा मीरजापुर
सन्तनगर चौकी क्षेत्र के सहर्षा निवासी राजेन्द्र पाल 32 शहर से बाइक द्वारा घर आ रहे थे कि कोटवा मोड़ पर तेज रफ्तार से सोनभद्र की ओर से मिर्जापुर की ओर जा रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी जिससे राजेन्द्र पाल को गम्भीर चोट आई । स्कार्पियो को डायल 100 ने पकड़ कर घायल को सदर हॉस्पिटल भेजा । घटना शाम लगभग 6 बजे की है ।
————————————————————————
अदलहाट(मीरजापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के दर्रा ग्राम के रेलवे लाइन के पास बेहोशी की हालत में एक युवक पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर चौकी ईचार्ज नरायनपुर वपी आर वी पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा । तो उसे नीजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। तलाशी लेने पर उसके पर्स में आधार कार्ड और मोबाइल मिला । आधार कार्ड में उसका नाम राजकुमार पुत्र देव नरायन थाना शक्तिनगर सोनभद्र लिखा था। मोबाइल से उसके घर का नम्बर निकालकर परिजनों को घटना से अवगत कराया।
होम समाचार