9453821310-आज दिनांक 2 अगस्त 2018 को मझवां विधायिका शुचिस्मिता मौर्य विधानसभा के सिटी मंडल में बिकना टाड़ संपर्क मार्ग, राजापुर ,गोपालपुर संपर्क मार्ग पहाड़ी ब्लाक के पड़री डाढी़ राम रोड झीगुरा अक्सौली मार्ग राजापुर गोपाल मार्ग पर पुलिया की रेलिंग का बरसात के मौसम में निरीक्षण किया ,साथ में PWD के अधिकारी मौजूद रहे| मौके पर अधिकारियों को विधायिका ने निर्देशित किया कि शीघ्र इन कार्यों का इस्टीमेट बनाकर कर इनका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को सुगम मार्ग मुहैया कराई जा सके|विधायिका के साथ में जिला उपाध्यक्ष विद्याधर तिवारी, सहायक अभियंता के पी कुशवाहा ,सहायक अभियंता गोयल, पहाड़ी मंडल के उपाध्यक्ष राजेश सोनकर ,नन्दलाल गुप्ता, विजय मौर्य सहित काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे|
विधायिका के साथ बीजेपी नेता नन्दलाल गुप्ता ने किया क्षेत्र का भ्रमण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5